नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरु नानक जयंती पर आज सुबह रकाबगंज गुरुद्वारा में मत्था टेका और दिल्ली व देशवासियों को बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु नानक जी ने इंसानियत के लिए बहुत कुछ किया. हमारा फर्ज है कि हम सब उनके बताए हुए रास्ते पर चलें. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज प्रकाश दिवस के दिन बहुत बड़ी खुशखबरी मिली. केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून रद्द करने की घोषणा की है. आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह किसानों की बहुत बड़ी सफलता है. शायद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी आंदोलन की वजह से केंद्र सरकार तीन कानून वापस ले रही है.

BIG NEWS: PM मोदी का बड़ा ऐलान, केंद्र सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, किसानों से खेतों में वापस लौटने की अपील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज सुबह रकाबगंज स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद कहा कि श्री गुरु नानक जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं सभी दिल्लीवासियों, सभी देशवासियों और सभी दुनिया के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. श्री गुरु नानक जी महाराज की सभी लोग पूजा करते हैं. सभी धर्म और सभी जातियों के लोग उनको अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने इंसानियत के लिए बहुत कुछ किया और हम सब का फर्ज है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलें. हम भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलाएं.

agricultural laws back: कैप्टन अमरिंदर ने PM मोदी के फैसले का किया स्वागत, बोले- ‘भाजपा के साथ काम करने को लेकर तत्पर’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन कृषि कानूनों को केंद्र सरकार की ओर से वापस लेने की घोषणा किए जाने को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि अगर यह घोषणा जल्दी कर देते तो, शायद कई किसानों की जान बच सकती थी. अगर यह तीनों कानून जल्दी वापस हो जाता तो, 700 से ज्यादा किसानों को शहादत से बचाया जा सकता था, लेकिन आज भी किसानों को जो सफलता मिली है, यह कोई छोटी सफलता नहीं है.