नई दिल्ली . मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केशोपुर मंडी समेत पांच मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों के काम रोकने की बहुत साजिश रची गई, लेकिन हम कोई काम नहीं रुकने देंगे.
उन्होंने बताया कि इन पांच मोहल्ला क्लीनिक में एक महिला मोहल्ला क्लीनिक भी है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्थानीय विधायक जरनैल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इन लोगों (भाजपा शासित केंद्र सरकार) ने दिल्लीवालों के खिलाफ बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे, दिल्लीवालों के काम रोकने की कोशिश की. ये वही मोहल्ला क्लीनिक हैं, जहां बीते एक साल में दो करोड़ से अधिक लोगों ने इलाज कराया है. यहां मुफ्त इलाज के साथ दवाएं व अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य जांच की सुविधा है.
बड़े लोग भी इलाज करा रहे केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़कर 533 हो गई है. इनमें खासतौर से महिलाओं के लिए पांच महिला मोहल्ला क्लीनिक हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केशोपुर मंडी की तरह गाजीपुर, मुर्गा मंडी और ओखला मंडी में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. मोहल्ला क्लीनिक में अच्छे इलाज के कारण लोग अब छोटी बीमारियों के लिए मजदूर या गरीब वर्ग ही नहीं बड़े-बड़े लोग भी मोहल्ला क्लीनिक में आ रहे हैं.
यहां खुले क्लीनिक केशोपुर मंडी, महिला मोहल्ला क्लीनिक, सी-ब्लॉक शाहबाद डेयरी बवाना, डी ब्लॉक शाहबाद डेयरी बवाना, गोविंदपुरी, गोल चक्कर कालकाजी मार्केट में खोले गए हैं.
ओपीडी में 2.07 करोड़ से अधिक लोगों का उपचार
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2015-16 में पहला मोहल्ला क्लीनिक पीतमपुरा की झुग्गियों में शुरू किया था. लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक की बड़ी सराहना की और बहुत खुश हुए, क्योंकि लोगों को घर के आसपास ही इलाज की सुविधा मिली. मोहल्ला क्लीनिक में पैसे भी नहीं लगते हैं और डॉक्टर अच्छे से इलाज करते हैं. सारे टेस्ट और एक्स-रे फ्री होते हैं. दवाइयां सारी मुफ्त मिलती हैं. यही वजह है कि वर्ष 2022-23 में मोहल्ला क्लीनिक की ओपीडी में 2.07 करोड़ से अधिक लोग इलाज कराने के लिए आए. 10.41 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए.
पॉश इलाके में मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेटर कैलाश सबसे अमीरों का इलाका है. आरडब्ल्यूए ने ग्रेटर कैलाश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग की है. पहले हमने ग्रेटर कैलाश में एक मोहल्ला क्लीनिक बनाया. आज ग्रेटर कैलाश में 11 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं. बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में इलाज कराने जाने वाले लोग अब सरकारी मोहल्ला क्लीनिक में आ रहे हैं. कुछ तो अच्छा होगा, तभी इतने अमीर अपना इलाज कराने आ रहे हैं.
हर सप्ताह खुलेंगे पांच क्लीनिक
स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री हर सप्ताह पांच मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली वालों को समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों का एक रेफरेंस प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया है, ताकि ये पता चला सके कि कौन सा अस्पताल अच्छा चल रहा है और कौन सा नहीं चल रहा है. इसी तरह डॉक्टर व अन्य स्टाफ की भी रैकिंग होगी.