नई दिल्ली . जेल बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ रुपये की विधायक निधि से काम कराने की मंजूरी मिली है. कोर्ट की मंजूरी के बाद वह अलग-अलग विकास योजनाओं पर यह पैसा खर्च कर पाएंगे. AAP का कहना है कि जेल में बंद केजरीवाल को दिल्लीवालों की चिंता है. वहां रहकर भी अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं.

मुख्यमंत्री कोर्ट की मंजूरी के बाद अब इस से फंड नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुस्तकालय, CCTV कैमरे, इंडोर-आउट डोर जिम के उपकरण, स्ट्रीट लाइट, मोबाइल वैन, ड्रेनेज, RCC रोड, सड़कों की मरम्मत समेत करीब 50 तरह के विकास कार्य किए जाएंगे. अपनी टीम से अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि सारे विकास कार्य समय से पूरा करा लिए जाएं, ताकि क्षेत्र की जनता को कोई दिक्कत न हो.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव

AAP के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक झूठे केस में न्यायिक हिरासत में हैं. कई महीने से न्यायिक हिरासत में होने की वजह से अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में विकास कार्य बाधित हो रहा था. जबकि क्षेत्र की जनता विभिन्न विकास कार्यों को लेकर लगातार आवेदन कर रही थी. इसे देखते हुए केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपने निर्वाचन क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए फंड जारी करने की अनुमति मांगी थी.