नई दिल्ली . दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे. केजरीवाल ने ED के 5वें समन को भी ठुकरा दिया है. पांचवें समन पर भी ED के सामने पेश न होने पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी के द्वारा भेजा गया यह समन गैरकानूनी है और किसी भी गैरक़ानूनी समन पर केजरीवाल पेश नहीं होंगे.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने बीते बुधवार को पांचवां समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ में शामिल होने को कहा था. इससे पहले बीते चार महीने में मुख्यमंत्री 4 बार समन जारी होने के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

ईडी  ने इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली के सीएम को समन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. चौथे समन पर केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं. शराब नीति केस में ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं. वहीं, बीजेपी ने ईडी के समन और जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने पर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है.

ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ED का समन ग़ैर क़ानूनी है. यह समन क़ानूनी रूप से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल क़ानूनी समन का ही सामना करेंगे. आम आदमी पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार का मक़सद केवल और केवल केजरीवाल को गिरफ़्तार करना है. केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ़्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं और हम ये क़तई नहीं होने देंगे.