शिवम मिश्रा. रायपुर. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच कोयले की आपूर्ति को लेकर चल रही बाधाओं को दूर करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने जा रहे हैं.

जानकार बताते है कि दोनों सीएम परसा कोयला ब्लॉक के दूसरे चरण से राजस्थान को कोयले की निरंतर आपूर्ति पर समाधान की उम्मीद तलाशेंगे, हालांकि परसा कोयला ब्लॉक को लेकर छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है. राजस्थान मुख्य रूप से तापीय विद्युत उत्पादन के लिए अपनी कोयले की आवश्यकता के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर है.

 तय कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 2 बजे रायपुर पहुचेंगे. यहां वे सीएम भूपेश बघेल और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के बैठक लेंगे. ये बैठक सीएम हाउस में आयोजित होगी.  बैठक के बाद शाम 6 बजे वे रायपुर से रवाना हो जाएंगे.