रायपुर। शहर के रावणभाठा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में 25 सितंबर को मेन्टेनेंस (रखरखाव) कार्य के दौरान हुए दुर्घटना में लाइन परिचारक श्रीराम पटेल की मौत हो गई. वहीं लाइन परिचारक अमित साहू घायल हो गया है, जिसे तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया. अस्पताल में इलाज जारी है.

इस हादसे के दौरान उपस्थित जूनियर इंजीनियर अभिषेक चंद्राकर को प्रथम दृष्टया कार्य के दौरान लापरवाही के कारण, तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक कर्मचारी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कर्मी के परिवार को 15 लाख मुआवज़ा भुगतान के निर्देश दिए हैं.

साथ ही मृतक संविदाकर्मी के परिवारजन के एक सदस्य को संविदा नियुक्ति में प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. घायल कर्मी के पूर्ण चिकित्सा व्यय विभाग द्वारा वहन करने हेतु भी निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण