रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगों की समस्याओं के मद्देनजर एक्शन मोड में हैं. फ़ील्ड स्तर के अधिकारी (IG/SP) हर सप्ताह आम जनता से मुलाक़ात करेंगे. इसके साथ ही समस्याओं का मौक़े पर ही निराकरण करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस का जनता से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है. CM बघेल के साथ चल रही IG-SP की मीटिंग खत्म हो गई है. इस दौरान कई बड़े निर्णय लिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से की अपेक्षा, उनकी पुलिसिंग में कड़ाई और आचरण में मानवीय संवेदना झलकनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, जनता का विश्वास जीते छत्तीसगढ़ पुलिस. कोरोना काल में पुलिस के कार्य से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है.
मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को आदेश दिया है कि महिलाओं और बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित महसूस होना चाहिए. सरकार का फ़ोकस महिला सुरक्षा पर है. उन्हें पुलिस पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है. ढाई साल तक एक ही थाने पर जमे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का तबादला किए जाने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक प्रश्न भी किया है. महिला सुरक्षा एप की क्या प्रगति है, इसका लाभ महिलाओं को मिलना चाहिए. CM ने सभी आईजी को निर्देश किया है. जनता जिन पुलिस कर्मचारियों से नाराज़ है, उनका चिन्हांकन करें और उनका तबादला करें.
फ़ील्ड के अधिकारी शाम को फ़ील्ड में निकलें, इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा. ट्रैफ़िक सुचारु रूप से व्यवस्थित हो. इस बात का ध्यान रखें. सड़क हादसों की समीक्षा कर उसमें कमी लाने का प्रयास गंभीरता से करें. आदिवासियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापसी के कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करें.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक