सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए रायगढ़ के लिए हुए रवाना हैं. रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करत हुए सीएम बघेल ने कहा, रायगढ़ से भेंट मुलाकात के अगले चरण की शुरुआत हो रही है. भेंट मुलाकात की पब्लिक और कार्यकर्ताओं की डिमांड थी, बस्तर और सरगुजा का दौरा हो गया है. वहीं इस दौरान सीएम बघेल ने गाय के नाम पर राजनीति करने को लेकर भाजपा को आड़े हाथ भी लिया.

हिमाचल में गोबर खरीदने वाले सवाल पर सीएम बेघल ने कहा, BJP गाय के नाम पर वोट मांग सकती है, सेवा नहीं कर सकती है. गरीबों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं, लेकिन करते नहीं. केवल भावनात्मक रूप से शोषण करते हैं, काम नहीं करते. छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री भी छत्तीसगढ़ में हो रहे काम की प्रशंसा कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अच्छे काम की आलोचना कर रही है.

गृहमंत्री अमित शाह के निमंत्रण को लेकर सीएम बघेल ने कहा, अमित शाह आये थे, उन्होंने बैल की पूजा की. हमारी संस्कृति के बारे में जाना. खुशी है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूसरे लोग भी अपना रहे हैं.