रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़े किलेपाल में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने बास्तानार में जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोलने, परलमेटा से बांडापारा किलेपाल तक डामर सड़क, हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े किलेपाल के लिए नए भवन, ग्राम अल्वा डोंगरापारा में स्टाप डैम, कोंदलूर से दरभा मुख्यालय तक 6 किमी डामर सड़क की घोषणा की.

कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किलेपाल बास्तानार ब्लाॅक में राजस्व बंदोबस्त त्रुटि सुधार कलेक्टर करेंगे. बड़े किलेपाल में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने पेंसिल से बनाई हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी माताजी का स्केच सीएम को भेंट किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों के इस स्केच की प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों की इस प्यारी भेंट को स्वीकार किया और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली.

इसे भी देखें – दंतेवाड़ा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, CM ने मां दंतेश्वरी को ओढ़ाई 11 किमी लंबी चुनरी, डेनेक्स की बहनों ने 7 दिनों में किया था तैयार