रायपुर. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दंतेवाड़ा दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को मां दंतेश्वरी के दर्शन कर उन्हें माई को 11 किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई, इससे दंतेवाड़ा की डेनेक्स की बहनों का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया. इससे पहले नर्मदा मैया को मंदसौर में 8 किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई गई थी.

डेनेक्स की 300 महिलाओं ने केवल 7 दिनों में अपने हुनर से चुनरी बनाई थी. जब मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से चुनरी अर्पित करने पहुंचे तो पूरे दंतेवाड़ा शहर में उत्सव सा माहौल था. पूरा शहर इस सुंदर दृश्य को देखने उमड़ आया. 11 किमी लंबी इस चुनरी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नागरिकों के गहरे उत्साह की झलक देखते ही बन रही थी.

दंतेश्वरी मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किए. इस दौरान मंदिर परिसर में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सुमधुर ध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया.


देशभर में फैलेगी बस्तर की ख्याति

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि डेनेक्स की महिलाओं ने जो चुनरी बनाई है उससे उनके हुनर को पूरे देश में जगह मिलेगी. इससे उनके काम की ख्याति दुनियाभर में फैलेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि हम प्रदेशवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें माईं दंतेश्वरी का निरंतर आशीर्वाद और उनकी छत्रछाया मिल रही है.

“>