कोरबा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के अंतर्गत पाली तानाखार विधानसभा (रेस्ट हाउस) में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पूरे देश में मिलेट्स की सबसे ज्यादा खरीदी छतीसगढ़ में की गई है. कोरबा की चिरौंजी की मांग दुनियाभर में है, इसलिए कोरबा में चिरौंजी का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का फैसला किया है. इस दौरान कटघोरा को जिला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा, अभी नहीं. उन्होंने कोरबा जिले के 117 मसाहती गांवों का सर्वे करने के कलेक्टर को निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा, भेंट-मुलाकात सरगुजा से शुरू हुआ, जो बस्तर होते हुए सभी विधानसभा में पहुंच रहा है. लगातार भेंट-मुलाकात कर लोगों से संवाद कर योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. लोग शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. लगातार धान खरीदी में बढ़ोतरी हो रही है.कोरबा खेती में आगे बढ़ रहा है. किसानों का रुझान खेती की तरफ बढ़ा है. पिछले 4 सालों में लगभग 4 गुना धान का उत्पादन बढ़ा है, लोगों का खेती के प्रति रुझान बढ़ा है.

सीएम ने कहा, महुआ के संकलन के लिए अब तकनीक का उपयोग किया जाएगा, नेट लगाकर संग्रहण का निर्णय लिया है ताकि जमीन पर गिरने से महुए की गुणवत्ता खराब ना हो, ज्यादा दाम मिले. नेट विधि से महुआ संग्रहण करके पांच हजार क्विंटल इंग्लैंड निर्यात किया गया. हाट बाजार क्लिनिक योजना की गाड़ियां सभी हाट बाजारों में जाए, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जिले में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने की मांग आई है. धान संग्रहण केंद्र 1900 से बढ़कर 2500 हो गया है, जिससे किसानों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है. दूरस्थ अंचलों में भी अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, आदिवासी संस्कृति और परम्पराओं को बचाना है, संस्कृति संरक्षण के लिए 25 देवगुड़ी के निर्माण की घोषणा कल की गई. ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिव स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थल के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

पिछले साल सबसे कम हुई नक्सली घटना
नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले साल सबसे कम घटना हुई, सबसे कम जवान हताहत हुए, सबसे कम आम नागरिक प्रभावित हुए. गौठान मवेशियों के डे केयर के रूप में उपयोगी साबित हो रहा है. विभिन्न आजीविका गतिविधियां भी गौठानों में संचालित हो रही है. यहां ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है. फसल सुरक्षा, रोड एक्सीडेंट की घटनाएं कम करने और ग्रामीण अंचल में बेहतर आजीविका सुनिश्चित करने के लिए गौठान बनाए गए हैं. महिलाएं गौठानों में बिजली उत्पादन भी करेंगी. जिले में हाथी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथी मानव द्वंद्व नहीं होना चाहिए. नरवा कार्यक्रम इस द्वंद्व को कम करने बेहतर साबित हो रहा है. 13 हजार नालों का ट्रीटमेंट किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें – CG में मिलावटी फर्नेश आयल मामला : कटघरे में जिले की पुलिस, कांग्रेसी नेता को बचाने घटना स्थल में कर दिया बदलाव

राजधानी में आज से Jio की 5G सेवा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे लॉन्च…

CG NEWS : हाईकोर्ट ने जेल में बंद आदिवासी को तत्काल रिहा करने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला…

सांसद संतोख चौधरी का निधन, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आया हार्ट अटैक

घर में पति-पत्नी समेत दो बच्चों के मिले शव, इलाके में हड़कंप