रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा, जब यात्रा शुरू हुई थी तो बारिश हुई थी. यात्रा का समापन हुआ तो बर्फबारी हुई. यात्रा पूरी तरह से सफल रही. कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोग जुड़े, खूब प्यार मिला, नफरत के खिलाफ लोग एकजुट हुए. समाज और देश को जोड़ने में सबका साथ मिला.

आगे सीएम भूपेश ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी. लेकिन यात्रा पूरी हुई. यात्रा में हर वर्ग के लोग जुड़े. जिन्हें लगता था यह असंभव है, लेकिन राहुल गांधी ने संभव कर दिखाया. मैं सभी यात्रियों को इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोग बधाई और धन्यवाद देता हूं.

केंद्रीय बजट के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में ट्रेनें बंद कर दी गई थी. रेलवे सुविधा बढ़ाने की मांग है. कोयला में रॉयल्टी बढ़ानी चाहिए. नगरनार स्टील प्लांट ना बिके यह उम्मीद करते हैं. जीएसटी का पैसा छत्तीसगढ़ को मिले.

रमन सिंह की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग पर कहा कि, राज्यपाल के पास मामला लंबित है. अनुमति मिलने के बाद जांच शुरू होगी. अनुमति अब तक मिली नहीं है.

धान खरीदी के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, रिकॉर्ड धान खरीदी हुई है. मैं सभी को इसके लिए बधाई देता हूं.