रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ऐसे में उनके पास संगठन और पार्टी की चुनावी मशीनरी से समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी है. इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर दौरा में जा रहे हैं, जहां चुनाव के नजरिए से लोगों को लुभाने की कवायद करेंगे.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के कालिंजर और बांदा के दौरे पर सीएम बघेल रहेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से 10:30 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे.
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल 12:35 मिनट पर कालिंजर पहुंचेंगे. कालिंजर से रवाना होकर 2:30 बजे बांदा पहुंचेंगे. बांदा में ही सीएम रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले एक महीने में 2 से 3 बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं.
बता दें कि इसके पहले सीएम बघेल ने आगामी यूपी चुनावों को लेकर सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. इस बैठक में संगठन को किस तरह से चुनाव में उतरना है और किन मुद्दों को जोर-शोर से उठाना है, इसकी चर्चा हुई थी.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक