रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 16 सांसदों को चिट्ठी लिखी है. राज्यसभा और लोकसभा में उसना चावल खरीदी की मांग को उठाने की अपील की है. केंद्र सरकार ने उसना चावल लेने से इनकार कर दिया है. इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के सांसदों को चिट्ठी लिखी है.
मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को केन्द्रीय वित्तमंत्री निरमला सीतारमण को लिखे पत्र की प्रति भेजकर किसानों को फसल का लाभदायक मूल्य दिलाने, उसना मिल मजदूरों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए एकजुट होकर संसद में आवाज उठाने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती @nsitharamanoffc को लिखे पत्र की प्रति भेजकर किसानों को फसल का लाभदायक मूल्य दिलाने, उसना मिल मजदूरों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए एकजुट होकर संसद में आवाज उठाने की अपील की है (2/4) pic.twitter.com/9RfB3KkRY7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 23, 2021
पत्र में लिखा प्रदेश में उसना के 418 पंजीकृत मिलर हैं, जिनकी मासिक मिलिंग क्षमता 5.95 लाख मीट्रिक टन है. यदि @FCI_India द्वारा उसना चावल नहीं लिया जाता, तो धान खराब होने की स्थिति निर्मित होगी। #CG से कम से कम 24 लाख मीट्रिक टन उसना चावल एफसीआई द्वारा लेने का लक्ष्य दिया जाए.
मुख्यमंत्री बघेल ने सांसदों को लिखी चिट्ठी में राज्य के सांसदों से उम्मीद जताई है कि वे राज्य की पौने तीन करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में देश की सबसे बड़ी पंचायत (संसद) #sansad में होते हुए राज्य की आशा व आकांक्षाओं को पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक