CM Bal Seva Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना प्रभावित बच्चों को 2500 रुपए प्रति माह देगी. इसके अलावा 9वीं के बाद विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप की सुविधा भी दे रही है. इसी कड़ी में गोरखपुर में 82 विद्यार्थियों को लैपटॉप व प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उन बच्चों के लिए 2500 रुपए महीने की व्यवस्था कर रहे हैं जिनके रिश्तेदार गुजर गए हैं. जिनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हो पाई है. Read More – अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरक्षक गंभीर, एक ही परिवार के 6 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि यूपी सरकार उन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रही है और वहन दे रही है. जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही आर्थिक मदद भी कर रही है. Reaad More – Today’s Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े या घटे, जानिए क्या है आज का ताजा भाव?

गौरतलब है कि कोरोना काल में हजारों लोगों की मौत हो गई. कई बच्चे अनाथ हो गए, जिनको संभालने वाला कोई नहीं है. इन सबको लेकर सरकार मदद कर रही है. योजनाओं के माध्यम से कोरोना प्रभावित बच्चों को खुशियां बांट रही है.

ये भी पढ़ें-