CM Bhagwant Mann Inaugurates Digital Libraries: बरनाला. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बरनाला जिले में 2.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आठ आधुनिक सार्वजनिक पुस्तकालयों का उद्घाटन किया. ये पुस्तकालय विशेष रूप से युवाओं में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि भदौर और महल कलां विधानसभा क्षेत्रों में स्थित इन पुस्तकालयों का उद्घाटन किया गया है. शाहीणा, ढोला, तलवंडी, मझुके, कुटबा, दीवाना, वजीदके कलां और ठुल्लीवाल गांवों में बने इन पुस्तकालयों पर प्रति पुस्तकालय लगभग 35 लाख रुपये की लागत आई है.
ये पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे कंप्यूटर, इंटरनेट, उच्च गुणवत्ता वाला साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें प्रदान करते हैं.
Also Read This: पंजाब : AAP विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, बोलीं – मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ

“विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद की किरण हैं ये पुस्तकालय” (Bhagwant Mann Inaugurates Digital Libraries)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद की किरण हैं. अब दूरदराज के गांवों के छात्र अपने ही गांव में रहकर विश्वस्तरीय ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि ये पुस्तकालय न केवल बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाएंगे, बल्कि युवाओं को उनके लक्ष्य हासिल करने में भी मदद करेंगे.
Also Read This: बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, विजिलेंस ने बेनामी संपत्तियों पर की छापेमारी
आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय (Bhagwant Mann Inaugurates Digital Libraries)
मुख्यमंत्री ने बताया कि ये पुस्तकालय वाई-फाई, सौर ऊर्जा, डिजिटल और एनालॉग तकनीकों तथा अन्य आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित हैं. इनमें समकालीन साहित्य, पाठ्यक्रम से जुड़ी किताबें और विश्व साहित्य के चयनित ग्रंथ उपलब्ध हैं, जो विद्यार्थियों को एक समृद्ध अध्ययन अनुभव प्रदान करते हैं.

Also Read This: पंजाब की जेलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी : 18 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन के साथ जेलों में किया गया तैनात
“पंजाब रत्न पैदा करेगा“ (Bhagwant Mann Inaugurates Digital Libraries)
मुख्यमंत्री ने कहा, “ये पुस्तकालय ज्ञान और साहित्य का खजाना हैं. इनमें कई दुर्लभ और मूल्यवान किताबें भी संग्रहित की गई हैं, जो पाठकों के लिए अनमोल धरोहर हैं.”
उन्होंने उम्मीद जताई कि ये पुस्तकालय युवाओं को अधिकारियों, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और टेक्नोक्रेट्स जैसे उच्च पदों तक पहुंचने में मदद करेंगे, जिससे वे देश की सेवा कर सकें.
मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि यह पहल नौजवानों में पढ़ने का जुनून जगाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने में सक्षम बनाएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि ये पुस्तकालय पंजाब को विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पर पहुंचाने वाले रत्न तैयार करेंगे.
Also Read This: लुटेरी दुल्हन : कनाडा में सेटल होने और शादी का लालच देकर 7 युवकों से 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें