चंडीगढ़। आज ईद के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यवासियों को त्योहार की मुबारकबाद दी. वे ईद पर मलेरकोटला पहुंचे. मुस्लिम बहुल मलेरकोटला में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों हुई पटियाला हिंसा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पंजाब की धरती फसल उगाने के लिए है. यहां के किसान अन्नदाता हैं और यहां की धरती पर नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता. सीएम भगवंत मान का कहना है कि रोजे का अपना मतलब होता है और इसी की वजह से अपने भूखे लोगों का दर्द मालूम चलता है. भगवंत मान की ओर से ईद के मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया.
पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाया राज्य को लूटने का आरोप
बता दें कि मलेरकोटला को कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने जिला बनाया था. ईद-उल-फितर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मलेरकोटला शहर के विकास के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मलेरकोटला जिले में अभी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, लेकिन जल्द ही यहां की दिक्कतों को दूर किया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में लोगों के बीच आपसी बॉन्डिंग बहुत मजबूत है. पंजाब की धरती बहुत उपजाऊ है, लेकिन नफरत के लिए नहीं. इसके अलावा भगवंत मान ने पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्मकरने का भी दावा किया. सीएम भगवंत मान ने पहले की अकाली दल और कांग्रेस की सरकारों पर जनता का पैसा लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंजाब का जो पैसा लूटा गया है, उसे बरामद कर राज्य के विकास में लगाया जाएगा. हम एक ऑडिट करेंगे और पंजाब से लूटे गए पैसे की वसूली करेंगे और इसे सड़कों, स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार के लिए निवेश करेंगे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक