चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी आज चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास में डॉ गुरप्रीत कौर के साथ संपन्न हो गई. बता दें कि 48 साल के भगवंत मान ने डॉक्टर गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की. शादी चंडीगढ़ में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई. इस दौरान भगवंत मान ने 7 नहीं बल्कि चार फेरे लिए. चंडीगढ़ सेक्टर- 8 स्थित गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने लावां (फेरे) करवाए. दरअसल सिख रीति-रिवाज के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हाजिरी में 4 लावां (फेरे) लेते हुए शादी के बंधन में बंधते हैं.
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की 4 परिक्रमा की जाती है
सिख धर्म में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की हाजिरी में आनंद कारज की रस्म होती है. इस रस्म के मुताबिक, सबसे पहले दूल्हा पक्ष श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने हाजिरी लगाता है. इसके बाद दुल्हन अपनी फैमिली के साथ पहुंचती है. इसके बाद ग्रंथी दोनों पक्षों की ओर से अरदास कराते हैं. बाद में लड़की का पिता बेटी का पल्लू दूल्हे के हाथ में देता है. फिर दूल्हा-दुल्हन मिलकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की 4 परिक्रमा करते हैं.
अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत चीमा ने कसा तंज
इधर भगवंत मान की शादी पर अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत चीमा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज मेरे दोस्त की शादी है. भाग्यशाली जोड़े और सभी पंजाबियों को बधाई. आपके सिर पर भगवान की कृपा हो, लेकिन ये थोड़ा कष्टप्रद है कि हमें आमंत्रित नहीं किया गया. दलजीत चीमा ने ये भी कहा कि दिल्ली मॉडल के बाद अब पंजाब सरकार इमरान खान मॉडल को फॉलो कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने 3 शादियां की हैं.
3 बहनों में सबसे छोटी हैं गुरप्रीत
सीएम मान की पत्नी बन रहीं डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है, जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है, जबकि उनकी मां राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं. गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं. उन्होंने भगवंत मान के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया था. वो उनके सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के मुल्लाना में महर्षि मरक डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है. डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार फिलहाल भले पंजाब में रहता हो, लेकिन उनका पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई है. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई थी.
पहली पत्नी से भगवंत मान का हो चुका है तलाक
बता दें कि भगवंत मान की पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से उनका 2015 में तलाक हो गया था. पहली शादी से भगवंत मान के 2 बच्चे दिलशान (17) और सीरत (21) हैं, जो मां के साथ अमेरिका में रहते हैं.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक