मोहाली। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने बकाया इंतकाल दर्ज करने के लिए लगाए विशेष शिविरों से लोगों को बड़ी राहत मिली है और ये शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.

6 जनवरी को आयोजित ऐसे शिविरों में 31,500 लंबित इंतकाल स्थानांतरण दर्ज किए गए और आज भी बड़ी संख्या में लंबित इंतकाल दर्ज किए जा रहे हैं. यह विचार राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने जिला प्रशासनिक परिसर में शिविर का निरीक्षण करते समय साझा किए. उन्होंने कहा कि वह लगातार तहसीलों का दौरा कर रहे हैं और लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान का लक्ष्य है कि लोगों को अपने काम के लिए दफ्तरों में परेशान न होना पड़े. इन शिविरों में तबादलों के साथ-साथ तकसीम मामलों को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हमेशा लोगों के बारे में सोचते हैं. इसलिए रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.