नई दिल्ली. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज पांचवें दिन भी कांग्रेस का विरोध जारी रहा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन किया.

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा भाजपा छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवा गुस्से में हैं. ये योजना देश के हित में नहीं है, इसे वापस लेना चाहिए.

सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा चार साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को अपने कार्यालय में चौकीदार के रूप में रखना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा आरक्षण खत्म करने की है.

इसे भी पढ़ें : युवाओं के भविष्य के वास्ते, राष्ट्रपति भवन के रास्ते: अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, CM भूपेश भी हुए शामिल