रायपुर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में कैंसर की बीमारी के कारण गुरुवार सुबह निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक और दुःखद खबर! अपनी उम्र, सेहत और स्वास्थ्य को कभी भी अपने अभिनय में बाधा न बनने देने वाले महान नायक ऋषि कपूर जी का निधन, भारतीय सिनेमा में एक शून्य का निर्माण करता है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऋषि कपूर के निधन की खबर दुखद है। एक अभिनेता की उत्कृष्टता, जिसने सिनेमा में अपने शानदार काम से भारतीयों की पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया! उन्हें बहुत याद किया जाएगा। दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। शांति। #RishiKapoor

बता दें कि अभिनेता ऋषि कपूर का पिछले कई दिनों से कैंसर की वजह से स्वास्थ्य चल रहा था जिसके चलते उन्हें कल रात मुंबई के एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन ऋषि कपूर कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जिंदगी की जंग हार गए. दो दिन में बॉलीवुड की दो बड़ी हस्तियों के चले जाने से फिल्म चगत में शोक का माहौल है.

BIG BREAKING: अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, दो दिन में बॉलीवुड की दो बड़ी हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अभिनेता ऋषि कपूर ने पहली बार अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में हीरो बनकर आए थे. ‘बॉबी’ अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थी. ‘बॉबी’ में ऋषि के अपोजिट डिम्पल कापड़िया नजर आई थीं. डिम्पल की भी यह पहली फिल्म थी. जाने-माने फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ऋषि कपूर के बेटे हैं. ऋषि की पत्नी नीतू कपूर भी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस थीं. ऋषि व नीतू की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई थी.