महासमुंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरायपाली विधानसभा के ग्राम पंचायत भंवरपुर में भेंट-मुलाकात की. सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की. इसके बाद उन्होंने हाट बाजार क्लीनिक योजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही हितग्राहियों से मुलाकात की.
इस दौरान सीएम ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बसना के छात्राओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बसना की कक्षा नौवीं की छात्रा तेजस्वनी साव, अंकिता प्रधान, शिवानी साहू, श्रद्धा प्रधान मंदाकिनी पांडे को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत नि:शुल्क साइकल वितरित की गई. इसके साथ ही ग्राम पंचायत भंवरपुर के युधिष्ठिर पटेल, संतोष नायक, रतन सिदार, जगदीश पटेल और ग्राम पंचायत कूड़ेला के प्रीतम सिंग सिदार को मसूर बीज मिनी किट का वितरण किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशानुसार किसानों को दलहन तिलहन खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में मसूर बीज मिनी किट का वितरण किया गया.
भेंट-मुलाकात के दौरान आरा-पथरा के उमंग साव ने पेट की बीमारी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से सहयता की मांग की. जिस पर सीएम ने दो लाख सहायता राशि देने का आश्वासन दिया. इसके बाद समाज कल्याण विभाग की निःशुल्क उपकरण वितरण योजना के तहत अस्थिबाधित दिव्यांग प्रमिला भोई ग्राम पिपलीपाली और अशोक ग्राम काशीपाली को मोटराईज्ड ट्रायसाइकल सौंपी. वहीं गोधन न्याय योजना के एक हितग्राही ग्राम सकरी के रोहित डडसेना ने बताया कि उन्होंने कुल 1160 क्विंटल गोबर बेचकर 2 लाख 32 हजार रुपये कमाए. बसना के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा पूजा ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में निःशुल्क उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल 400 और स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेंगे.
भंवरपुर ब्लॉक बसना में सीएम की घोषणाएं :
- ग्राम पंचायत भंवरपुर को नगर पंचायत बनाया जायेगा.
- भंवरपुर को उप तहसील बनाया जायेगा.
- मंदरपुर में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की प्रक्रिया.
- पुलिस चौकी भंवरपुर का थाने में उन्नयन किया जायेगा.
- भंवरपुर में कॉलेज की स्थापना की जायेगी.
- भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय खोला जायेगा.
- भंवरपुर में ओपन जिम खोला जायेगा.
- भंवरपुर से सरायपाली तक सड़क निर्माण को तेज गति से पूरा करने के निर्देश.
इसे भी पढ़ें :
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO
- Hair Care Oil: घर पर बनाएं प्राकृतिक तेल, इन टिप्स को अपनाने से रुक जाएगा बालों का झड़ना…
- महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त जारी : 70 लाख महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में आए 650.32 करोड़ रुपये, जानिए किस जिले में मिली कितनी राशि
- Delhi Election Poll of Polls 2025: ऐग्जिट पोल्स में AAP को बड़ा झटका, 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी?