हेमंत शर्मा, रायपुर। सीएम भूपेश बघेल अफसरों सहित सोमवार की रात अमेरिका के लिए रवाना होंगे. जहां हावर्ड यूनिवर्सिटी में उनका लेक्चर होगा. अपने अमेरिका दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि कही भी जाऊं दिल छत्तीसगढ़ में रहेगा. हावर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर होगा. निवेश की नई संभावनाएं तलाशेंगे. कई संगठनों से मुलाकात होगी.

इसके साथ ही सीएम ने छत्तीसगढ़ के 28 वां जिले के रुप में सोमवार से अस्तित्व में आ रहे पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही को लेकर कहा कि बहुत दिनों से मांग थी जिला बने. वहां के लोगो को किसी काम के लिए बिलासपुर आना पड़ता था. आने जाने में परेशानी होती थी. लोगों की भावनाएं थी नया जिला बने. उसी भावनाओ को ध्यान में रखते हुए नया जिला बनाया गया है. सीएम इस नए जिले के उद्घाटन के लिए राजधानी से पेन्ड्रा गौरेला मरवाही के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.

सतरेंगा में 23 तारीख को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली ही नहीं है. यहां बहुत कुछ देखने को है. छत्तीसगढ़ में पर्यटन की कई अपार संभावना है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट वहां होगा, बहुत अच्छी और खूबसूरत जगह है.

प्रदेश में लगातार चार दिन हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर उन्होंने कहा कि कृषि और राजस्व विभाग इसका अध्ययन कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि दिल्ली में भाजपा बुरी तरह से हार रही है.