रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर आयोजित वर्चुअल मैराथन दौड़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दौड़ लगाई। सीएम ने ट्वीट कर आम जनता से दौड़ में शामिल होने के लिए कहा है।
रन विथ छत्तीसगढ़ हैश टैग के साथ ट्वीट करते हुए सीएम ने कहा, “मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है “छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान” आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें। बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के”
मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है “छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान”
आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/9TyScA9wlO— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 13, 2020
आपको बता दें मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश भर में लोग इस वर्चुअल दौड़ में शामिल हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में मंत्री मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, प्रेम साय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी वर्चुअल मैराथन में शामिल होते हुए दौड़ लगाया और अपनी फोटो-वीडियो शेयर किया।
वर्चुअल मैराथन दौड़ में दौड़े मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव और डीजीपी, स्वास्थ्य को लेकर दिया ये संदेश