सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश में वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। आज सुबह-सुबह वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, मंत्री अमरजीत भगत, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी दौड़ लगाई। इसके साथ ही आम जनता भी इस वर्चुअल दौड़ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। हैश टैग रन विथ छत्तीसगढ़ के साथ ही ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा।

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी राजधानी रायपुर में आज सुबह वर्चुअल मैराथन दौड़ में शामिल हुईं ।

भगत ने कहा कि सभी आज दौड़ रहे हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए, स्वस्थ छत्तीसगढ़ के लिए, दौड़ने से स्वास्थ्य ठीक रहता है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। स्वस्थ व्यक्ति ही अच्छा काम कर सकता है। छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सबको दौड़ना है। दौड़ेगा छत्तीसगढ़ तभी तो बढ़ेगा छत्तीसगढ़।

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के अभिमान का छत्तीसगढ़ के सम्मान का, छत्तीसगढ़ियों के सम्मान का बात है। 13 तारीख तो रनवे छत्तीसगढ़ में सभी लोग दौड़ लगा रहे हैं। 17 तारीख को भूपेश बघेल सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। उसमें सभी यहां के दो साल में जो विकास हुए हैं उसका बखान भी करेंगे। देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में उनकी जो भूमिका रही है उसको सब देख रहे हैं। ये जो दौड़ आज हम छत्तीसगढ़ में आज कर रहे हैं वो स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है और यहां के विकास के लिए ये दौड़ सबको करना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ आगे बढ़ सके।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी दौड़ लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के नागरिक बड़ी संख्या में वर्चुअल मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं, इससे निश्चित ही लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी।