हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शंकर नगर इलाके का है। यहां मामूली सी बात पर तीन युवकों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। सरेआम चाकूबाजी की हुई वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
हमले में गौतम साहू और धनसाय मरावी नाम के युवकों चोट आई है। इसमे से गौतम साहू नाम के युवक के पीठ पर ज्यादा चोट चोट आई है। उसे इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी मुजाहिद, विक्की छुरा और दद्दू फरार हो गए हैं। तीनों आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक शंकर नगर के वरदान अस्पताल के पास एक बिल्डर का ऑफिस है। ऑफिस के बाहर ही वहां के दो कर्मचारी गौतम साहू और धनसाय मरावी आपस मे बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विक्की छुरा, मुजाहिद और दद्दू में से किसी ने वहीं पर खड़ी गौतम साहू की मोटरसाइकिल को गिरा दिया। जिसके बाद गौतम साहू ने उन्हें मना किया। इतने में तीनों आरोपी गौतम और धनसाय से विवाद करने लगे इसी बीच आरोपियो ने चाकू से वार कर दिया। इस हमले से गौतम साहू की पीठ पर और धनसाय के पैर पर चोट आई थी। धनसाय मरावी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं गौतम साहू को ज्यादा चोट थी। अभी उसका मेकाहारा में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार है जिसकी देर रात तक पतासाजी की गई है। तीन आरोपी में से दो आरोपी आदतन बदमाश हैं।