कन्नौजिया कुर्मी समाज धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल

शिवरीनारायण। कन्नौजिया कुर्मी समाज धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर में निर्माणाधीन स्टेडियम का नामकरण माता शबरी के नाम पर करने की घोषणा की. कार्यक्रम का आयोजन नगर के मेला मैदान में किया गया था, जहां बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर को संभालने का प्रयास कर रही है. हमने किसानों की कर्ज माफी के साथ काम शुरू किया था, इसके बाद धान खरीदी शुरू की. केंद्र सरकार ने अडंगा लगाया को राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की, जिसकी अगली किस्त आपको 20 अगस्त को मिल जाएगा. एक नवंबर को तीसरी किस्त मिलेगी.

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर महिलाओं से तीजा-पोरा का त्योहार उत्साह से मनाने की बात कहते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाले पैसों का हवाला देते हुए माता-पिता से अच्छी साड़ी खरीदने की बात कही.

उन्होंने कहा कि चौपायों की वजह से फसल खराब हो जाया करती थी. हमने सोचा फसल को बचाना है तो गौशाला संचालित करना होगा, इसके लिए गोबर की खरीदी शुरू की, इसके बाद वर्मी कम्पोस्ट बनाना शुरू किया. आज लोगों में फसल उत्पादन के लिए रसायनिक खाद के इस्तेमाल से शुगर-बीपी जैसी बीमारी हो रही है. वर्मी कम्पोस्ट और गोबर खाद के उपयोग से हम प्रकृति को वापस उसकी उर्वरा लौटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सबके बाद भी देखा कि गाय को छुट्टा छोड़ देते हैं. इसके लिए हमने गौ मूत्र खरीदने का निर्णय लिया.

स्वास्थ्य की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि किसानों-मजदूरों को सस्ती दवाई और अच्छा डॉक्टर मिले इसके लिए हाट बाजार क्लिनिक शुरू किया. वहीं शिक्षा की दिशा में काम करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल शुरू किया.

स्कूलों की फीस पटाते-पटाते पालकों का पैसा खत्म हो जाया करता है. अब गरीब घर के बच्चे अंग्रेजी पढ़कर अपने माता-पिता के सपने को साकार कर रहे हैं. इसके साथ सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करने का काम किया जा रहा है. इसमें आदिवासियों की देवगुड़ी और घोटुल को संरक्षित करने के लिए राशि स्वीकृत किए. वहीं राम वन पथ गमन को विकसित किया जा रहा है. धार्मिक स्थल को चिन्हित कर विकास के लिए रकम तय की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामों को सुंदर बनाने का काम ग्रामीणों को करना है. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने रामराज्य की कल्पना की थी. यह तभी साकार हो पाएगा जब ग्रामीणों की भागीदारी हो. ग्रामों में अतिक्रमण की शिकायत पर कहा कि यह ग्रामीण स्वयं अतिक्रमण हटाने का काम बिना किसी बाधा के कर लेंगे तो पुलिस की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक दस हजार गौठान बनाए हैं, वही एक लाख एकड़ जमीन आरक्षित किए, लेकिन कहीं पुलिस की जरूरत नहीं पड़ी.

कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास के अलावा शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, रामकुमार यादव, हीरालाल कश्यप के अलावा कन्नौजिया कुर्मी समाज के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में सदस्य, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

कलेक्टर की तारीफ में जडे़ कसीदे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान जांजगीर जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा की तारीफ में कसीदे गढ़े. उन्होंने कहा कि नया कलेक्टर आ गए है. पहले मेरे जनसंपर्क अधिकारी थे, डीपीआर के तौर पर मंत्रालय में मेरे साथ रहे. फिर राजनांदगांव जिले में कलेक्टर रहे. पहले यहां जिला पंचायत सीईओ के तौर पर रहे थे, अब कलेक्टर के तौर पर आ गए हैं. निकट के जिले बिलासपुर के रहने वाले हैं. अच्छा काम करेंगे यह विश्वास है.