रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अपनी तमिलनाडू यात्रा पर हैं। कन्याकुमारी के प्रसिद्ध सनसेट प्वाइंट की तस्वीरों के बाद उन्होंने सन राइज प्वाइंट यानि कि सूर्योदय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।
तमिल कवि तिरूवल्लुवर की स्टेच्यू के पास सनराइज प्वांइट है। कन्या कुमारी आने वाले पर्यटक इस जगह पर जरुर आते हैं और सूर्योदय होने का इंतजार करते हैं। ठंड से बचने के लिए सिर पर टोपी लगाए और शॉल ओढ़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अल सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने ना सिर्फ सूर्योदय का लुत्फ उठाया बल्कि इन यादगार लम्हों के साथ अपनी तस्वीरें खिंचाई और खुद उन्होंने इन मनमोहक तस्वीरों को अपने मोबाइल पर कैद भी किया।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए सूर्य मंत्र के साथ पोस्ट किया। उन्होंने हैश टैग कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय के साथ ट्वीट किया, “जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं। तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं ।।
इस सूर्य मंत्र का हिन्दी में अर्थ होता है,”जो जपा (अड़हुल) के पुष्प के समान लाल आभा वाले हैं, महान तेज से सम्पन्न हैं, अन्धकार के विनाशक हैं, सभी पापों को दूर करने वाले तथा महर्षि कश्यप के पुत्र हैं, उन सूर्य को मैं प्रणाम करता हूं।”
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं।
तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं ।।#कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय pic.twitter.com/YAbrtaJZL2— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2020
गौरतलब है कि एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल की माता का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केरल के कन्नूर स्थित उनके पैतृक निवास पिलातरा पहुंच कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी। जिसके बाद वे वहां से कन्याकुमारी पहुंचे थे, जहां कल शाम को विश्व प्रसिद्ध सनसेट प्वाइंट पर भी वे गए थे और वहां की भी खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था।