रायपुर। षड्यंत्रकारी हम हैं या वो. कैसे लोगों को धोखा दिया जाए? कैसे लोगों को भड़काया जाए ये सारे षड्यंत्र वो करते हैं. 15 लाख रुपए का झांसे में लाए वोट ले लेते हैं. आज तक किसी को नहीं लौटाए. षड्यंत्र करके हमारे नेताओं को झीरम घाटी में मार डाले. जांच भी नहीं करने देते. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के षड़यंत्रतारी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कही.
यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कही. बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के भिलाई में अधिक सक्रिय होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रेम प्रकाश पाण्डेय भिलाई में घुसने नहीं दे रहे थे, तो ये बिरगांव में थे. अब बिरगांव में देख लिए की वहां कुछ भी नहीं है,
सरोज पांडेय और प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने अब थोड़ा सा रास्ता खोल होगा तो अब ये भिलाई जा रहे हैं, इनका एकमात्र काम लोगों को ठगना है, तो इसमें रमन सिंह विश्वास पहले ही विश्वास खो चुके हैं.
नगरीय निकाय चुनाव पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछली चुनाव में 10 में से 10 नगर निगम हम लोगों ने जीता था. सभी में हमारे महापौर बैठे हैं. इस नगरीय निकाय चुनाव में भी हम अधिकांश सीट जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी का सभी जगह सुपड़ा साफ होगा. खीज निकालने के लिए आरोप-प्रत्यारोप उन लोग लगा रहे हैं.
केंद्र सरकार की योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की जो योजनाओं में पहले शत-प्रतिशत 90 का 10 का रहता था, और अब 50-50 और 60-40 कर दिया है. सेंट्रल एक्साइज की हमारी राशि को हम लोगों को नहीं दे रहे हैं. एक तरफ आप रेशियो बढ़ा दे रहे हैं, दूसरी तरफ हमारी राशि नहीं दे रहे हैं. जितनी भी असफलताएं हैं, वह केंद्र सरकार के कारण है.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसमें 12.15 बजे मुंगेली जिले के मोतिमपुर अमरधाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे ग्राम बंधवा लालपुर धाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे भिलाई पहुंचेंगे और नगरीय निकाय चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.