रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वे ख्याली पुलाव न पकाएं. वो अपने दल और अपनी स्थिति को देखें. किसी के घर में तांक-झांक ना करें.
दुर्ग जिले में सेलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रमन सिंह की वो बातें याद आ रही है, जब वो कहते थे कि भूपेश सुबह तैयार होकर मीडिया से बात करते हैं, और उनके पास कोई काम नहीं है. आज यह बात रमन सिंह पर लागू हो रही है. पुरंदेश्वरी कह चुकी है कि उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री का अभी कोई चेहरा नहीं है. आज रमन सिंह की बात का जबाब देना मैं उचित नहीं समझता.
नेताओं के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि आज हमारे दो पूर्व साथी राजेन्द्र भाटिया और युध्दवीर सिंह जूदेव के जाने से अपूरणीय क्षति हुई है. दोनों के साथ काम करने का अवसर मिला, दोनों ही नेता बहुत ही सरल और मिलनसार रहे है. उनके प्रति अपनी शोक भावना व्यक्त करता हूं. मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी रवाना हुए.
सिंहदेव ने दिल्ली यात्रा को बताया था व्यक्तिगत
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली रवाना हुए. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में दौरे को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारण की वजह से वे दिल्ली जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपनी बहन आशा देवी का जन्मदिन मनाने के लिए वे दिल्ली गए हैं.
इसे भी पढ़ें : पादरी की पिटाई पर गिरफ्तार भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मिलने जेल पहुंचे भाजपा नेता, कही यह बात…
रमन सिंह ने यात्रा को लेकर कही थी यह बात
वहीं सिंहदेव के दिल्ली जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री किसी को कुछ बताते नहीं है. पूछने पर कहते हैं कि मुझे नहीं बोलने कहा गया है. उनकी राहुल गांधी से क्या बात होती है. इसकी किसी को जानकारी नहीं है. सब अनुमान लगाते रहते हैं.
Read more : BJP Leader Detained At Railway Station, Slams Maharashtra Government
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक