योगेश सिंह राजपूत, बेमेतरा। बेमेतरा जिले को 477 करोड़ की सौगात देने के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एथलीन प्लांट खोले जाने की घोषणा की. उन्होंने जिले में प्रदूषण रहित उद्योग भी खोले जाने की बात कही. जिससे दूसरे जिलों और प्रदेशों में जाकर काम करने वाले जिले के लोगों को स्थानीय स्तर पर काम मिले और पलायन की समस्या से वे बच सकें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह बात बेमेतरा प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेमेतरा प्रवास के दूसरे दिन जिला अस्पताल परिसर में 1 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से स्थापित 5 सौ एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही डायलिसिस सुविधा का भी शुभारंभ किए. बेमेतरा जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा की सालों से मांग की जा रही थी. यही नहीं अस्पताल में अब गंभीर रोगियों को अब सहजता से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की जा सकेगी.

बेमेतरा जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में से 5 सौ लीटर प्रति मिनट की दर से शुद्ध ऑक्सीजन की आपूर्ति सीधे वार्डों में किए जाने का सिस्टम तैयार किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट में अत्याधुनिक वैक्यूम प्रेशर एड्सरबशन मशीन लगाई गई, जो हवा में मौजूद अवाछिंत गैसों को छानकर शुद्ध ऑक्सीजन बनाता है.

इसे भी पढ़ें : Big News: क्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे आर्यन खान से NCB कर रही है पूछताछ

प्लांट के साथ जिला अस्पताल में 3 हजार लीटर तक भंडारण क्षमता का टैंक भी स्थापित किया गया, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित ना हो. इसके अलावा संयंत्र के सुचारू संचालन में ऑक्सीजन संयंत्र में विद्युत आवरोध की स्थिति में प्रबंधक के लिए ध्वनि रहित बिजली जनरेटर भी लगाया गया.

Read more : CM Baghel Appointed as Senior Observer for the Assembly Elections