रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के सामने दंतेवाड़ा जिले को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार यहां मौजूद है. सबके साथ मैं संकल्प लेता हूं कि दंतेवाड़ा जिले को राष्ट्रीय गरीबी रेखा के औसत से भी नीचे लाएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 40 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. देश में गरीबी रेखा के नीचे 22 फीसदी लोग रहते हैं. यूपीए की जब सरकार थी तब देश में मनरेगा जैसे कार्यक्रमों से 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया था. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ही 60 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. अगले 2- 3 सालों में दंतेवाड़ा जिले को राष्ट्रीय गरीबी रेखा के औसत के नीचे लाएंगे.