नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा दिवस के अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर के 971 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की घोषणा कीहै. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित डे भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद बनाने में रायपुर का बड़ा योगदान है. उन्होंने अपने जीवन की किशोरावस्था 12 वर्ष से 14 वर्ष का समय रायपुर में बिताए. स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी. उन्होंने देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया.

भूपेश बघेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की स्मृतियों को सहेजने रायपुर के एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया है. छत्तीसगढ़ में जो महापुरुष आए उनसे संबंधित स्थलों को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद की स्मृति को सहेजने के लिए डे भवन को चार करोड़ रुपए की लागत से विवेकानंद स्मारक के रूप विकसित करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सल गढ़ के रूप में होती थी. आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के आदिवासी, नृत्य, लोकगीत, परंपरा और संस्कृति के रूप में होती है. स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी. उन्होंने देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक