रायपुर। मरवाही की सीट पूर्व मुख्यमंतरी अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के लिए छोड़ दिए जाने को लेकर रेणु जोगी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अतीत का ध्यान रखना चाहिए. क्या रेणु जोगी ने राजेन्द्र प्रसाद के परिवार के लिए सीट क्यों नहीं छोड़ी थी.

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस चयन समिति की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि  कांग्रेस की पूरी तैयारी है. मरवाही परंपरागत रुप से कांग्रेस की सीट है. हम पूरे प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगे. वहीं ऋचा जोगी के जाति विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार किसी को चुनाव लड़ने से नही रोक सकती है. जिसके पास सर्टिफिकेट है वो लड़ेगा चुनाव, जिसके पास नही होगा वो नहीं लड़ेगा, और आगे निर्वाचन आयोग तय करेगा.