रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएसएलपी-46 ने आरआईसैट-2बी की ISRO की बड़ी सफलता पर सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. सीएम ने कहा कि प्रक्षेपण यान #PSLVC46 के द्वारा #RISAT2B का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करके हमारे ISRO के वैज्ञानिकों ने फिर से नया गौरव हासिल किया है. इससे देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
वाह! जिन्दाबाद @isro
प्रक्षेपण यान #PSLVC46 के द्वारा #RISAT2B का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करके हमारे ISRO के वैज्ञानिकों ने फिर से नया गौरव हासिल किया है।
इससे देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
🇮🇳#ISROMissions🇮🇳 की कामयाबी पर सभी वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। https://t.co/mjSnItRX0B
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 22, 2019
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी46 के साथ भारत के हर मौसम के रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह ‘आरआईसैट-2बी’ का सफल प्रक्षेपण किया.
इसरो की ओर से जानकारी दी गयी कि पीएसएलपी-46 ने आरआईसैट-2बी को पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लो अर्थ ऑर्बिट में सफल तौर पर स्थापित करने का काम कर लिया है. पीएसएलवी-सी46 को अपने 48वें मिशन पर सुबह साढे पांच बजे भेजा गया. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया.