रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन है. ऐसे वक्त पर छत्तीगसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी है. सुबह से ही मोदी को उनके फैंस चहेते और पक्ष-विपक्ष के नेताओं द्वारा जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला जारी है.
देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी (@narendramodi) को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। ईश्वर से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
बता दें कि नरेंद्र मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद है. इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य हैं. वडनगर के एक गुजराती तेली परिवार में उनका जन्म हुआ है.