लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। प्रदेश में चुनाव के बीच दिवाली के दिन कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य की महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत सालाना 15 हजार रूपये दी जाएगी. इस घोषणा के बाद से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सर्वे रिपोर्ट और फर्स्ट फेज के मतदान के बाद भूपेश बघेल घबरा गए हैं इसलिए रातो रात योजना की घोषणा कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह खुद हार रहे हैं. 19 सीट हमारे पास पहले थी एक वही बस बचा था. वह भी वो भी हमारी झोली में आ रही है. तो रमन सिंह के बात में कोई गम्भीरता है ही नहीं क्योंकि उनकी बात को न पार्टी गम्भीरता से लेती है और जनता भी नहीं लेती है.

सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को सलाना 15 हजार रुपए सालाना सरकार देगी. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा,’ आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनने पर विवाहित, अविवाहित दोनों तरह की महिलाओं को राशि मिलेगी’.