रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी विचार यात्रा के आखिरी दिन भाजपा पर राष्ट्रवाद को लेकर तीखा हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद भारत का राष्ट्रवाद नहीं है. भूपेश बघेल ने कहा कि उनका राष्ट्रवाद मुसोलिनी और हिटलर का राष्ट्रवाद है.
बापू को याद करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी के राष्ट्रवाद में हर वर्ग के लिए जगह थी. असहमति की भी उनके राष्ट्रवाद में जगह थी.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया, वे लोग राष्ट्रभक्ति का प्रमाण बांटते हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि वे केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने पर देशद्रोह और भाजपा के खिलाफ बोलने पर धर्मद्रोही मानते हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी समेत अन्य महापुरुषों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ आंदोलन करके आज़ादी दिलाई. उन्होंने कहा कि गांधी के राष्ट्रवाद में असहमति के लिए पूरी जगह थी.