नेहा केसरवानी, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को प्रदेशभर के हितग्राहियों को 5 करोड़ 99 लाख रुपए का भुगतान किया. गोधन न्याय योजना से 3 लाख 9 हजार से अधिक ग्रामीण पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं योजना के तहत हितग्राहियों को अब तक 380.27 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.2 क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 41 लाख रुपए के अलावा गौठान समितियों को 94 लाख रुपए और महिला समूहों के खाते में 64 लाख रूपए की लाभांश राशि अंतरित की. गोबर विक्रेताओं को अब तक 192.86 करोड़ रूपए का भुगतान और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 169.41 करोड़ रुपए का भुगतान अब तक किया गया है.
पिछले पखवाड़े की तरह 1 से 15 दिसम्बर तक पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए प्रदेश के स्वावलंबी गौठनों ने कृषि विभाग की तुलना में अधिक राशि का भुगतान किया. गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई 4.41 करोड़ रुपए की राशि में से 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान 4372 स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से और 1.66 करोड़ रुपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया गया. स्वावलंबी गौठनों द्वारा अब तक 32.36 करोड़ रुपए के गोबर की खरीदी की गई है.
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक