नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने गौठान समितियों को लेकर निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि बहुत से किसानों ने लोन लिया है, लेकिन वर्मी कंपोस्ट नहीं मिला. ऐसे किसानों के पास कंपोस्ट पहुंचना सुनिश्चित कीजिए. धान के अलावा दूसरी फसलों में भी वर्मी कंपोस्ट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है.

सीएम ने कहा कि गर्मी में धान की फसल के लिए बांधों से पानी नहीं देना चाहिए, ताकि जुलाई के समय के लिए पानी बांधों में रहे. गर्मी में दलहन तिलहन फसलों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को धीरे-धीरे वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराते रहें, प्रेरित करें जिससे रासायनिक खाद से निर्भरता खत्म होगी. साथ ही सीएम ने जैविक खेती को अलग-अलग पैच की बजाए क्लस्टर में कराने के निर्देश दिए.

वन विभाग-

इसी कड़ी में सीएम ने वन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की. जिसमें उन्होंने वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. वहीं उन्होंने वन विभाग को लोगों को पौधे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि फलदार और औषधियुक्त पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के लिए वर्कशॉप आयोजित करें.

कृष्णकुंज को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कृष्णकुंज में लगे शत प्रतिशत वृक्ष जीवित होने चाहिए और हराभरा रहना चाहिए. वहीं उन्होंने मिलेट प्रसंस्करण को लेकर मध्याह्न भोजन में मिलेट्स को शामिल करने को कहा है.

ग्रामोद्योग विभाग-

इसी कड़ी में सीएम ने कहा कि सी मार्ट (C-MART) में जिन प्रोडक्ट्स की ज्यादा मांग हो उसके उत्पादन के लिए कार्ययोजना तैयार करें. ऐसे प्रोडक्ट्स जिनकी मांग दूसरे जगहों से भी हैं, वो वहां भी उपलब्ध होना चाहिए. बता दें कि C-MART के माध्यम से 20 करोड़ के उत्पादों की खरीदी बिक्री हो चुकी है. सी-मार्ट के माध्यम से 1000 से ज्यादा उत्पादों की बिक्री हो रही है.

ग्रामीण एवं पंचायत विभाग-

सीएम ने निर्देश दिया है कि सभी रूरल इंडस्ट्री पार्क (रीपा) में बड़ा शेड होना चाहिए. ताकि उसमें मल्टीएक्टिविटी हो सके. साथ ही सीएम ने गोबर से निर्मित पेंट के उत्पादन पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. वहीं शासकीय इमारतों में भी इसी पेंट का इस्तेमाल करने को कहा है. इसके लिए गोबर पेंट उत्पादन को बढ़ावा देने दे निर्देश दिए गए हैं. ताकि डिमांड पूरी हो सके. साथ ही सीएम ने कहा कि गोधन न्याय योजना के लिए निर्मित ‘गौठान मैप पोर्टल’ से रीपा की मानिटरिंग होगी.

इसे भी पढ़ें :