शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में उसना क्वालिटी के धान का उत्पादन ज्यादा है, अचानक उसना चावल लेना बंद कर देने से राइस मिल और किसान दोनों प्रभावित होंगे. खाद्य मंत्री पिछले दिनों मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने समय तक नहीं दिया. इसलिए अब हमने पूरी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है, ताकि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय ना हो, छ्त्तीसगढ़ के साथ ऐसा भेदभाव न हो. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगे जाने पर कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां से वे लखनऊ जाएंगे. लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ प्रेसवार्ता करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा की.

प्रधानमंत्री आवास योजना की छत्तीसगढ़ में स्थिति पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अभी तक सेंट्रल एक्साइज का हिस्सा नहीं दिया है. कोयले की रॉयल्टी की राशि लगभग 4 हजार 140 करोड़ नहीं मिली है. पहले तो इंदिरा गांधी के नाम पर जो योजना थी, अब उसका नाम बदल दिया. अगर प्रधानमंत्री के नाम से योजना है, तो इसे 90-10 होना चाहिए ना कि 60-40. और हम कहां कह रहें कि हम मकान नहीं बनाएंगे. हमारे पास जैसे राशि आएगी हम वापस गरीबों के लिए मकान तैयार करेंगे.