रायपुर। ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के नारे को साकार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने गृह जिले दुर्ग सहित चार दिनों में ही 10 जिलों को 26 सौ करोड़ की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने वर्चुअली कार्यक्रम में दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, धमतरी, बेमेतरा और मुंगेली में जनसुविधा के विकास और निर्माण से कुल 3433 कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में दुर्ग और बालोद जिले को 685 करोड़ रुपए की लागत वाले 244 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें दुर्ग जिले में 285.87 करोड़ की लागत वाले 57 कार्य और बालोद जिले में 399.32 करोड़ रुपए की लागत वाले 187 विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं.

बलौदाबाजार और महासमुंद का 565 करोड़ से विकास

बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुन्द जिले में लगभग 565 करोड़ रुपए की लागत के 1430 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है, जिसमें बलौदाबाजार जिले के लिए 295 करोड़ रुपए की लागत के 1172 कार्यों का और महासमुन्द जिले के लिए 270 करोड़ रुपए की लागत के 258 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन शामिल है.

581 करोड़ 97 लाख से संवरेगे गरियाबंद और कबीरधाम

गरियाबंद और कबीरधाम जिले में 581 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत के 1270 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, जिसमें गरियाबंद जिले में 176 करोड़ 94 लाख रुपए के 211 कार्यों का लोकार्पण और 180 करोड़ 29 लाख रुपए के 305 कार्यों का भूमिपूजन और कबीरधाम जिले में 98 करोड़ 73 लाख रुपए के 415 कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

राजनांदगांव और धमतरी को मिले 828 करोड़ 37 लाख

राजनांदगांव और धमतरी जिले को लगभग 828 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत के 462 कार्यों की सौगात दिया. मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले में 556 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत के 192 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिनमें 231 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से 135 कार्यों का शिलान्यास तथा 325 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपए की लागत के 57 कार्यों का लोकार्पण हुआ.

मुख्यमंत्री बघेल ने धमतरी जिले में 271 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें से 115 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत के 146 कार्यों का लोकार्पण और 155 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत के 124 कार्यों का शिलान्यास का कार्य शामिल है.

मुंगेली और बेमेतरा को 448 करोड़ 77 लाख की सौगात

मुंगेली और बेमेतरा जिले में 448 करोड़ 77 लाख रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, जिसमें मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य तथा बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में प्रमुख विकास कार्य – 

  • 78 करोड़ रुपए लागत के जामुल से नंदिनी-अहिवारा मार्ग
  • 12 करोड़ रुपए लागत के ननकट्टी-दनिया-बोरी-पुरदा-लिटिया मार्ग
  • 11 करोड़ रुपए लागत के इंजीनियरिंग पार्क से एकता नगर मुक्तिधाम मार्ग
  • भिलाई में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं पिछड़ा वर्ग के बालक तथा बालिका छात्रावास 47 लाख रुपए की लागत के डूंडेरा
  • भिलाई-3 एवं बटरेल में 9 नवीन औषधालय भवन
  • दुर्ग में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास
  • विश्व बैंक कालोनी में मिनी स्टेडियम निर्माण
  • हथकोज ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय स्थल निर्माण और उमदा में सामुदायिक भवन
  • 2 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ क्वार्टर एवं अधोसंरचना
  • 5 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत के नगर पालिका निगम चौरोदा में जीई रोड से श्रीराम सिटी पदुम नगर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य
  • पथरिया और रौंदा में 68-68 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाई स्कूल
  • अमलेश्वर में 36 लाख रुपए की लागत से विद्युत उप केन्द्र की स्थापना कार्य का भूमिपूजन
  • पाटन के विद्युत उप केन्द्र में 4 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से एक अतिरिक्त 132/33 केव्ही सब स्टेशन 40 एमव्हीए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना
  • पाटन में 4.57 करोड़ रुपए की लागत से कराए गए 132 केव्ही फीडर बे निर्माण कार्य का लोकार्पण
  • पुलगांव में 3.45 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की स्थापना कार्य का लोकार्पण
  • खम्हरिया-सोनपुर में 2.88 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33/11 उपकेन्द्र का लोकार्पण
  • जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के 15 योजनाओं का भूमिपूजन
  • 4 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत के ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत स्वीकृत 14 नलजल प्रदाय योजनाओं के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.