रायपुर। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को सामने आ जाएंगे. चुनाव नतीजे सामने आने के बाद उत्तराखंड को संभालने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन प्रकाश को दी गई है.
वर्तमान में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है. वर्ष 2017 में हुए चुनाव में 70 सीटों वाले उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा ने 56 सीटें हासिल की थी. कांग्रेस को महज 11 सीट मिली थी. अन्य के खाते में महज 3 सीट गई थी. पूर्ण बहुमत के बाद भी भाजपा के एक के बाद एक मुख्यमंत्री के चेहरे बदले जाने से जनता में कई तरह के संकेत गए हैं.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत मैदान में दांव आजमा रहे हैं. चुनाव की घोषणा के बाद हरीश रावत ने फंड की कमी की बात कहकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी पैदा कर दी थी, वहीं बाद हरीश रावत के सीट बदले जाने से भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : केंद्र का बड़ा फैसला, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेज के बराबर लगेगी फीस…
जानकार मान रहे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस के लौटने के आसार हैं, ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तराखंड का कमान सौंपकर स्पष्ट संकेत दिया है कि वह चुनाव के बाद बनने वाली स्थितियों में विधायकों को साध लेकर चलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक