रायपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नागपुर के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री नागपुर में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे.

नागपुर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि महाराष्ट्र में 3 दिन का चुनाव प्रचार है. आर्थिक राजधानी के रूप में जानते हैं. उस प्रदेश में चुनाव प्रचार और उसके बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा के चुनाव में भी जाना होगा. तीनों के चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूँ.

वहीं चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों के सूची में डॉक्टर रमन सिंह का नाम नहीं होने पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरा देश जान चुका है कि गरीबों का चावल किसने चुराया. 36 हजार करोड़ का घोटाला किसने किया. ये सारे घोटाले पूर्व प्रदेश शासन के है इसलिए उन्हें अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.

चित्रकोट में बीजेपी की सक्रियता को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने दंतेवाड़ा में पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन वहां पर मुंह की खाई है. इसलिए पहले से ही भारतीय जनता पार्टी में निराशा दिख रही है. दंतेवाड़ा की हार से नहीं उबर पाई है.

मनरेगा के 10 लाख मजदूरों को 300 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने और केंद्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराने पर बोले कि केंद्र सरकार को हमने डिमांड भेज दी है, उसके बाद भी पैसे नहीं आए हैं. इसके साथ ही पेंशन की राशि के लिए भी भेजा गया है लेकिन उसकी भी राशि नहीं मिली है.