रायपुर। सीएम भूपेश ने गौरा-गौरी पूजा में कोड़ा लगवाने के बाद लाठियां भी भांजी. सीएम हाऊस में गोठान दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम हुए. प्रदेश के गांवों से आए लोगों ने कई तरह के करतब भी दिखाए.

इस दौरान जब एक शख्स लाठी लेकर पहुंचा तो उसे लाठी भांजते देख सीएम भूपेश भी मैदान पर उतर आए और उन्होंने लाठी भांज रहे शख्स से फिर दो-दो हाथ कर लिए. मुख्यमंत्री का यह अंदाज जिसने भी देखा उसने अपने दांतो तले उंगली दबा ली.

 

इससे पहले दुर्ग जिले के जंजगीरी में सीएम गौरी-गौरा पूजा में शामिल हुए थे, जहां परंपरा के अनुसार उन्होंने अपने हाथों में कोड़े बरसवाए. बताया जाता है कि इसके पीछे मान्यता है कि इस दिन कोड़े बरसवाने से सभी प्रकार के विघ्न और बाधाओं का नाश होता है और खुशहाली व समृद्धि आती है.

आपको बता दें दीपावली के दूसरे दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा को प्रदेश भर में गोठान दिवस के रुप में मनाया गया. इस अवसर पर सीएम निवास में स्थित गौशाला में भूपेश बघेल और उनकी पत्नी ने गायों की पूजा की और उन्हें खिचड़ी भी खिलाया. जिसके बाद गोठान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम शुरु हुआ.