कोरबा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान सीएम बघेल ने छत्रराम पटेल को पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. कार्यक्रम में एथलेटिक्स युवा खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में दिक्कत आ रही है, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने खिलाड़ी को हॉस्टल में प्रवेश देने की घोषणा की.


भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर से ग्राम पिपरिया पहुंचे, जहां विधायक मोहितराम केरकेट्टा, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 वर्षों से संचालित सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने धान समर्थन मूल्य, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा व अन्य योजनाओं का लाभ सही ढंग से प्राप्त हो रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली. साथ ही ग्रामीणों ने योजनाओं से मिल रहे लाभ को लेकर भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया. पाली तानाखार विधानसभा के पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल पाली ब्लॉक के ग्राम लाफा में शामिल होने रवाना हुए.

इसे भी पढ़ें – CG में ED का छापा : कांग्रेस नेता, IAS अधिकारी और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई

ED के छापे पर CM बघेल ने कहा – जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां-वहां ईडी के पड़ते हैं छापे, सरकार को बदनाम करने की हो रही कोशिश

Bus Accident : हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 35 घायल

CG NEWS : हाईकोर्ट ने कहा – मामूली बातों पर झगड़ा और विवाद तलाक का पर्याप्त आधार नहीं

फार्म हाउस में छिपे हैं कई राज : फर्नेश आयल अफरा तफरी करने वाले मुख्य सरगना तक पहुंचने में कांप रहे पुलिस के हाथ, ऐसे हो रहा करोड़ों का खेला…