रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी घोषणा और अपने ही षड्यंत्र में बुरे फसे हैं और अपनी फांस छुड़ाने जनता को गुमराह करने केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को 2 वर्षों से गुमराह करते आ रहे हैं .इसी का नतीजा हैं कि अब उनकी सरकार ही धान खरीदी के विषय मे गुमराह हो चुकी हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाले सीएम बघेल और उनकी सरकार जनता को गुमराह करने और केंद्र पर आरोप मढ़ने में इतनी महारत हासिल कर चुकी हैं कि यदि गुमराह करने में शोध होता तो निश्चित ही बघेल को पीएचडी की उपाधि गोल्ड मैडल के साथ मिलती. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए पूछा हैं कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के कोटे का पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक चावल खरीदी करने की सैद्धान्तिक सहमति और 9 हजार करोड़ का भुगतान किया हैं फिर क्यों छत्तीसगढ़ की जनता को मुख्यमंत्री बघेल गुमराह कर रहे है?
पिछले साल केंद्रीय पुल में भेजा जाने वाला 28 लाख मीट्रिक टन चावल कहां गायब हो गया यह भी जनता को गुमराह करने वाले सीएम बघेल को बताना चाहिए? छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता को एवं गुमराह करने वाले मुख्यमंत्री की नेता सोनिया गांधी को जनता को बताना चाहिए कि कांग्रेस के ही यूपीए शासन में 2014 में ड्राफ्ट तैयार कर समर्थन मूल्य से अधिक राशि देने पर आपत्ति जताई थी. आज वहीं आपत्ति जताने वाले कांग्रेस के नेता और गुमराह करने में पीएचडी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने जनता के लिए चावल वाले बाबा डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगा रहे हैं. ये कैसा दोहरा चाल चरित्र और चेहरा हैं सीएम बघेल को बताना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 2014 में यही यूपीए की सरकार में समर्थन मूल्य मात्र 1410 रुपये था, यही कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट 2006 से 2014 तक जनता को गुमराह करते दबा कर बैठी थी. केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार में आज 1865 रुपये समर्थन मूल्य किसानों को मिल रहा हैं जो यूपीए की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक हैं. किसान सम्मान निधि मिल रहा हैं तो किसान विरोधी कांग्रेस के पेट मे मरोड़ उठ रहा हैं जिसका रिएक्शन छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाले मुख्यमंत्री बघेल के षड्यंत्रकारी बयानों में साफ झलकता हैं.