रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के दावे के मुताबिक इस बार रिकॉर्ड धान खरीदी हुई है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 83 लाख मीट्रिक धान खरीदी की गई है. जारी आंकड़े के अनुसार यह राज्य गठन के बाद से बीते 19 वर्षों में हुई खरीदी में सर्वाधिक है. रिकॉर्ड खरीदी से सरकार बेहद खुश है. क्योंकि सरकार ने 85 लाख मीट्रिक धान खरीदी का लक्ष्य रखा था, जो किस उसके करीब-करीब है.

रिकॉड धान खरीदी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बेहद खुश है. उन्होंने अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि छत्तीसगढ़ वापस किसान खेती-किसानी की ओर लौट रहे हैं. छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य और प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित ही है. किसानों की खुशहाली और तरक्की से ही राज्य की तरक्की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का सरकार पर भरोसा कायम है. किसानों से हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. हमने किसानों को 2500 रुपये देने का वादा किया है उसे भी हम पूरा करने जा रहे हैं. सरकार बनते ही जिस तरह से हमने कर्जा माफी और 2500 रुपये में धान की खरीदी की थी, उसी का असर देश में मंदी होने के बाद छत्तीसगढ़ मंदी के प्रभावों से दूर रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में इस वर्ष बीत वर्ष की तुलना में ढाई लाख किसानों का अतिरिक्त पंजीयन हुआ है. मतलब वे किसान जो यह मानकर चल रहे थे कि अब खेती घाटे का सौदा है वो भी कृषि कार्य की ओर लौट रहे हैं. मैं यह कह सकता हूँ किसानों का भरोसा सरकार पर कायम है. किसानों की बदौलत यह सरकार और हम किसानों के साथ है.