सत्यपाल राजपूत, रायपुर। देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 12 दिसंबर 2021 को जयपुर में विशाल रैली करने का फैसला किया है. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में शामिल होने के लिए CM भूपेश बघेल जयपुर रवाना हो  गए हैं.

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई के ख़िलाफ़ कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में एक बड़ी रैली आयोजित की गई है. देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, सभी घरों का अर्थव्यवस्था इस महंगाई ने बिगाड़ दिया है.

सीएम ने कहा कि गैस सिलेंडर की रेट पेट्रोल की रेट, तेल की भाव हो सारे घरेलू उपयोग के चीज़ों के महंगाई बढ़ गई है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसी के खिलाफ़ एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे.

बता दें कि पहले यह रैली दिल्ली में आयोजित होनी थी, लेकिन दिल्ली के अनुमति न मिलने के कारण अब यह रैली जयपुर में आयोजित होगी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला