हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के बूढ़ातालाब पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम द्वारा लगाए गए छत्तीसगढ़ स्वदेशी मार्केट का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने स्टॉलों में घूम-घूमकर गोबर और मिट्टी से बने दीये की ना केवल खरीददारी की, बल्कि खुद मिट्टी के दीये बनाते हुए कुम्हार बन गए. दीपावली त्योहार में सीएम ने कुम्हारों को बड़ी राहत देते हुए उनसे टैक्स नहीं लिए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, महंत रामसुन्दर दास महंत, महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
सीएम ने कुम्हारों को दी राहत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दीपावली के समय परंपरागत रूप से कुम्हार दीये की मिट्टी और पूजन सामग्री का निर्माण कर बेचते हैं. नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया है कि उनसे किसी भी प्रकार का टैक्स न लिया जाए और उनकी अच्छे से बैठने की व्यवस्था की जाए.
स्वदेशी सामान खरीदने की अपील
उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की बहने भी गोबर के दीये और पूजन सामग्री का निर्माण करते है. आम जनता को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पिछले साल गोबर से दीये और सामग्री बनाने की शुरुआत तेलीबांधा से की थी. पूरे देश में इसकी डिमांड है. बहुत सारे ऑर्डर मिले है. सीएम ने जनता से अपील की है कि वो यहां की सामग्री का उपयोग करे.
तीनों राज्यों में कांग्रेस को मिलेगी जीत
10 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणामों पर सीएम बघेल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है. मध्यप्रदेश में कमलनाथ को फिर से बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री बनेंगे. मरवाही में अप्रत्याशित जीत मिलेगी.
इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास, महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे।